उत्तराखंड: सड़क पर शराब पीना पड़ा भारी, गिरफ्तारी से डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है यूट्यूबर बॉबी कटारिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को देवभूमि उत्तराखंड की सड़क पर खुलेआम शराब पीना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों के बढ़ते विरोध और उसके बाद उत्तराखंड पुलिस की सख्ती बढ़ गई। सूत्रों की मानें तो अब बॉबी कटारिया गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण …

देहरादून, अमृत विचार। गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को देवभूमि उत्तराखंड की सड़क पर खुलेआम शराब पीना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों के बढ़ते विरोध और उसके बाद उत्तराखंड पुलिस की सख्ती बढ़ गई। सूत्रों की मानें तो अब बॉबी कटारिया गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण की तैयारी में है। तीन दिन पहले बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने पुलिस से संपर्क कर जल्द देहरादून आने की बात कही थी, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था।

बताते चलें कि कैंट क्षेत्र की किमाड़ी रोड पर बीच सड़क पर टेबल कुर्सी लगाकर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। वह मंगलवार को ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। वहीं कैंट कोतवाली पुलिस की एक टीम बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम गई हुई है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि बॉबी कटारिया ने एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है।

संबंधित समाचार