​​NEET 2022 Answer Key: आज शाम जारी होगी NEET UG की आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जिन उम्मीदवारों ने इस साल एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में दी थी, उनके लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज शाम सात बजे नीट यूजी 2022 की आंसर की जारी कर दी जाएंगी। जिसे उम्मीदवार चेक कर सकेंगे, आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल …

जिन उम्मीदवारों ने इस साल एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में दी थी, उनके लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज शाम सात बजे नीट यूजी 2022 की आंसर की जारी कर दी जाएंगी। जिसे उम्मीदवार चेक कर सकेंगे, आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार यहीं से आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दें कि एनटीए द्वारा एग्जाम की उत्तर कुंजी के साथ-साथ प्रतिक्रिया पत्रक और प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को प्रारंभिक उस पर आपत्ति उठाने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गईं आपत्तियों के निपटारे के बाद ही फाइनल आंसर और नतीजों की घोषणा की जाएगी। इस साल नीट यूजी परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक साइट nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार गतिविधि पर जाएं और उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्टेप 4: फिर अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर लें।
  • स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें।

इस प्रकार उठाएं आपत्ति

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नीट की ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर नीट 2022 आंसर की पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आपत्ति उठाई जाएगी।
  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस परीक्षा का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

संबंधित समाचार