Jammu-Kashmir Government Job: जेकेपीएससी ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर आप जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। बता दें जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन …

अगर आप जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। बता दें जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है। ऐसे में योग्य होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हों तो अब फॉर्म भर दें। आवेदन के लिए थोड़ा ही समय बाकी है। बता दें जेकेपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 02 सितंबर 2022 है।

ऐसे करें अप्लाई
जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.inइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 61 पद भरे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
बतादें इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। डिटेल्स जानने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।

यहां होगी नियुक्ति
इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट आर एंब बी में होगी। इन पदों के लिए आयु की गणना 01 जनवरी 2022 से की जाएगी। ए और बी की संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स भी आवेदन के योग्य हैं।

ये भी पढ़ें- Government Jobs 2022: फील्ड ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट पास ऐसे करें आवेदन

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर