Video: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत को बताया ‘दो कौड़ी का आदमी’ किसानों के धरने पर कहा- कुत्ते भौंकते रहते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने लखीमपुर में अपने निजी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत को 2 कौड़ी का आदमी बताया है। टेनी ने कहा कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों …

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने लखीमपुर में अपने निजी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत को 2 कौड़ी का आदमी बताया है। टेनी ने कहा कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

यही नहीं, अजय मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर में हुए किसानों के धरने पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कुत्ते भौंकते रहते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में किसानों को थार से कुचलने के मामले में केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष टेनी जेल मे है।

सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रभात गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई थी। इस केस में अजय मिश्रा टेनी मुख्य आरोपी है। ऐसे में वह लखीमपुर में अपने निजी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ लखीमपुर में हुए किसानों के धरने के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। इसी वीडियो में उन्होंने भाकियू के किसान नेता राकेश टिकैत पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी की। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने जीवन भर कोई गलत काम नहीं किया है। जब समय आएगा तो जवाब दिया जाएगा।

वीडियो सामने आने के बाद राकेश टिकैत भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा, हो सकता है कि उनको मैं ऐसा ही लगता हूं इसलिए वे ऐसा बोल रहे हैं। मेरी उनसे कोई निजी दुश्मनी नहीं है। अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा वो ही इसे साफ बता सकते हैं।

यह पहली बार नहीं है कि अजय मिश्रा टेनी विवादों में आए हैं। इससे पहले वह पत्रकारों को भी धमका कर विवादों में आ चुके हैं। दरअसल, लखीमपुर में एक स्थानीय पत्रकार ने लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी जांच को लेकर सवाल कर लिया था। जिसके बाद मंत्री ने आपा खो दिया था। वह उसे मारने दौड़ पड़े थे। साथ ही अपशब्द भी कहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया था।

ये भी पढ़ें : BJP विधायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप

संबंधित समाचार