बरेली: गांव के पास मिला युवक का शव, तीन दिन पहले ही कुछ लोगों से हुआ था मामूली विवाद
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के पास मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्या है मामला ? बरेली …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के पास मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला ?
बरेली के थाना नवाबगंज बरौर निवासी तोताराम के 31 वर्षीय बेटे झम्मन का तीन दिन पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। मंगलवार को उसका शव गांव के पास पड़ा मिला। उसके गले पर निशान मिले हैं।
शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर नवाबगंज पुलिस व एसपी देहात राजकुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
