अयोध्या: दम तोड़ रहीं साधन सहकारी समितियां, खाद का गहराया संकट, भटक रहे हैं किसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिले में दम तोड़ रहीं साधन सहकारी समितियों में इस समय खाद का संकट गहरा गया है, जिसके चलते किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बता दें कि जनपद की कुल 185 समितियों में से 60 प्रतिशत पहले से ही बंद हैं जो चल रही है उनमें भी किसानों को कोई सुविधा नहीं …

अयोध्या। जिले में दम तोड़ रहीं साधन सहकारी समितियों में इस समय खाद का संकट गहरा गया है, जिसके चलते किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बता दें कि जनपद की कुल 185 समितियों में से 60 प्रतिशत पहले से ही बंद हैं जो चल रही है उनमें भी किसानों को कोई सुविधा नहीं है। हाल यह है कि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने पूरा बाजार की अंजना समिति खुलवाने का आश्वासन दिया था जो आज तक नहीं पूरा हो सका। सोमवार को ‘अमृत विचार’ टीम ने समितियों का हाल-हवाल लिया तो सरकारी दावों और जमीनी हकीकत का सच सामने आ गया।

अयोध्या: पूराबाजार की अंजना सहकारी समिति बंद पड़ी है। विधायक के आश्वासन के बाद भी नहीं खुली।

बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार विकासखंड क्षेत्र के खजुराहट में संचालित साधन सहकारी समिति खजुरहट करीब 2 वर्षों से बंद पड़ी है। किसानों को उर्वरक के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। दुकानों से महंगे दाम पर उर्वरक खरीदने को मजबूर हैं, जबकि इस समय किसानों को धान और गन्ने की फसल में डालने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। समिति घाटे व अनियमितता के चलते 2020 में बंद हो गई।

किसान बंसराज प्रजापति, छेदी उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किसानों की समस्या के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र की किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर, साधन सहकारी समिति कटारी महावा, साधन सहकारी समिति रामपुर भगन, साधन सहकारी समिति मज रुद्दीनपुर, साधन सहकारी समितियों पर भी खाद संकट है।

अयोध्या : मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की बघौड़ा सहकारी समिति में खाद नहीं रही तो ताला लगा दिया गया।

कुमारगंज प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति बघौड़ा पर पिछले एक माह से उर्वरक की उपलब्धता नहीं है। सचिव सतीश कुमार पांडेय द्वारा 22 जुलाई को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को किसानों की समस्या से अवगत कराया था। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की 12 से अधिक सहकारी समितियों पर भी खाद का संकट है।

बरसों से समितियां बंद खाद, भटक रहे किसान

पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार विकासखंड अंतर्गत स्थित साधन सहकारी समिति 16 माह से बंद पड़ी है। गंगौली के किसान राजेश पाठक बताते हैं कि लगभग डेढ़ साल से साधन सहकारी समिति अंजना बंद है। किसान कपिल देव सिंह, किसान जैसराज ने बताया कि प्राइवेट दुकानों से खाद और बीज लेना पड़ रहा है। समिति को खुलवाने के लिए नेताओं से भी बताया गया, लेकिन समाधान नहीं किया।

साधन सहकारी समिति अंजना के अध्यक्ष सियाराम वर्मा बताते हैं कि समिति बंद होने के चलते किसानों को मिलने वाले खाद और बीज नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी शिकायत विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता से किया गया था लेकिन समाधान नहीं हो सका। सचिव दयाशंकर ने बताया कि ऋण सीमा पास न होने के चलते एक अप्रैल 2021 से समिति बंद है। एडीओ कोआपरेटिव पूरा बाजार संजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक में अंजना, रसूलाबाद, पूरा बाजार , दर्शन नगर , भीखापुर भदौली बुजुर्ग, समेत कुल छ साधन सहकारी समितियां हैं। भदौली बुजुर्ग 14 वर्षों से बंद पड़ी है। बाकी 4 समितियों पर खाद और बीज उपलब्ध है।

अयोध्या : बंद पड़ी खजुरहट सहकारी समिति

यहां नहीं है यूरिया और डाई, किसान परेशान

गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति पर इस समय यूरिया और डाई नहीं है लेकिन यहां नैनो यूरिया,एनपीके जिंक व सागरिक दानेदार जैविक खाद मौजूद है। इस सहकारी समिति से 5 न्याय पंचायतों के के 18 ग्राम जुड़े हैं। समिति पर अव्यवस्था का बोलबाला है। सड़क से नीची होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है। जिससे वहां उपलब्ध खाद भीग जाती है। सचिव रामअशीष वर्मा द्वारा लिखापढ़ी करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। यूरिया खाद के लिए चेक लगाया गया है, दो तीन दिन में ही खाद उपलब्ध हो जाएगी।

जिले की समितियों पर वर्तमान में खाद संकट है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ऋण सीमा स्वीकृत न होने के कारण काफी संख्या में समितियां बंद हैं…धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-यूपी में खाद संकट कानून व्यवस्था के लिये बन सकता है खतरा: अखिलेश यादव

संबंधित समाचार