अयोध्या: मुख्यमंत्री दरबार में संतों के साथ प्रॉपर्टी डीलर, सोशल मीडिया छाया मुद्दा, लोग कर रहे ट्रोल
अयोध्या। लता मंगेशकर चौक के विरोध में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे संतों के प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या के एक प्रॉपर्टी डीलर को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर सीएम व संतों के साथ उसकी तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं …
अयोध्या। लता मंगेशकर चौक के विरोध में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे संतों के प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या के एक प्रॉपर्टी डीलर को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर सीएम व संतों के साथ उसकी तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं विपक्ष ने भी तीखा हमला किया है। फेसबुक पर लोग फोटो लगाकर प्रॉपर्टी डीलर को ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि को भी उसके साथ घसीट रहे हैं। इधर, मामला गर्माता देख सीएम ऑफिस भी मामले की छानबीन में जुट गया कि आखिरकार संतों के बीच यह प्रॉपर्टी डीलर कैसे पहुंच गया?
दरअसल अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद से यहां की जमीनें सोना उगल रही हैं। हाल ही में अभी अयोध्या विकास प्राधिकरण के लेखपाल से हस्ताक्षरित सूची वायरल हुई थी, जिसमें अवैध कॉलोनाइजर के नाम शामिल थे। उस सूची में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त सहित तमाम बड़े कॉलोनाइजर का नाम सामने आया था। तब से अयोध्या के लोग सतर्क हो गए हैं और प्रॉपर्टी डीलरों पर भी नजर रख रहे हैं। रविवार को प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक अग्रवाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ, विधायक वेद गुप्त व संतों के साथ जैसे ही वायरल हुई तो तहलका मच गया।

लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। फेसबुक पर सीएम आफिस वाली तस्वीर लगाकर अयोध्या के जय मिश्र लिखते हैं कि इस फोटो को ध्यान से देखिए इसमें अयोध्या जिले का एक नामी-गिरामी प्रॉपर्टी डीलर है। इसी की आड़ में माननीय जी भी जमीनों का बड़ा धंधा फैजाबाद और अयोध्या में करते हैं। यह तस्वीर विकास प्राधिकरण पर दबाव बनाने के लिए काफी है कि अयोध्या में हुए जमीनों के अवैध धंधे व प्लाटिंग में प्राधिकरण या कोई जांच एजेंसी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। विवेक तिवारी ने लिखा विधायक भी साधु ही है।
सपा से पवन ने भी बोला हमला
फोटो में संतों के साथ नगर विधायक वेद गुप्त व प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक अग्रवाल की तस्वीर वायरल होते ही सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने लिखा कि प्रॉपर्टी डीलर भी साथ है। विकास प्राधिकरण पर दबाव बनाने की कोशिश है। अनिल यादव ने लिखा कि इसकी आड़ में एक माननीय भी जमीनों का फैजाबाद और अयोध्या में धंधा करते है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी ने लगाया दरबार, सुनी जनता की समस्यायें, दिए ये निर्देश
