रायबरेली : श्रीकृष्ण भगवान की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, आकर्षण बनी मनमोहक झांकियां
रायबरेली, अमृत विचार। विकासखंड छतोह की ग्राम पंचायत बभनपुर में स्थित बाबा परमान तिवारी धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार 21 अगस्त को भव्य झांकी निकाली गई। गलियों में गाजे-बाजे के साथ मस्ती में झूमते-गाते, अबीर-गुलाल लुटाते जब भक्तों की टोली निकली तो सारा काम छोड़ कर लोग आगवानी के लिए दौड़े और पुष्प …
रायबरेली, अमृत विचार। विकासखंड छतोह की ग्राम पंचायत बभनपुर में स्थित बाबा परमान तिवारी धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार 21 अगस्त को भव्य झांकी निकाली गई। गलियों में गाजे-बाजे के साथ मस्ती में झूमते-गाते, अबीर-गुलाल लुटाते जब भक्तों की टोली निकली तो सारा काम छोड़ कर लोग आगवानी के लिए दौड़े और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। वाहनों पर सजे हुए राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
श्री कृष्ण के किरदार में कुमारी सलोनी और राधा के वेश में कुमारी नैना ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं भगवान शंकर का रूप धारण किये श्री नाथ और पार्वती के रूप में निखिल ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। बभनपुर बाजार से चौराहा परैया नमकसार की दो किलोमीटर यात्रा और गांव की गलियों में नाचती-गाती भक्त मंडली ने लोगों को भक्ति भावना से ओत प्रोत कर दिया। भुवन मोहिनी राधा रानी के साथ अखिल ब्रम्हांड के नायक योगेश्वर कृष्ण के साथ नाचते-गाते भक्तों की टोली जिस मोहल्ले से गुजरी वहां के लोग कृष्ण मय हो गए।
श्री कृष्ण लीला कमेटी बभनपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की व्यवस्था शुभम साहू, संदीप अग्रहरी, मोनू सोनी, राजेश जायसवाल और दीपू अग्रहरि आदि लोगों ने संभाली।
यह भी पढ़ें –लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाईवे होगा सिक्स लेन, मार्ग पर बनेंगे 40 नए स्टेच
