बहराइच: राशन लेने पहुंचा कार्ड धारक तो कोटेदार के पति ने की अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिछिया/बहराइच। विकास खंड मिहिपुरवा के ग्राम चहलवा गांव के कोटेदार द्वारा अभी तक इस माह का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। जब रविवार को कार्ड धारक राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार पति भीड़ देख आग बबूला हो गया। उसने कार्ड छीनकर फेंक दिया। इससे कार्ड धारक रोने लगे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। …

बिछिया/बहराइच। विकास खंड मिहिपुरवा के ग्राम चहलवा गांव के कोटेदार द्वारा अभी तक इस माह का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। जब रविवार को कार्ड धारक राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार पति भीड़ देख आग बबूला हो गया। उसने कार्ड छीनकर फेंक दिया। इससे कार्ड धारक रोने लगे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन भेजकर कार्यवाई की मांग की।

विकासखंड मिहीपुरवा के क्षेत्र ग्राम पंचायत चहलवा के वनग्राम टेढिया के सौ से अधिक कार्डधारकों को इस महीने का राशन नही मिला है। कार्डधारकों का कहना है कि पिछले महीने मे भी कोटदार के द्वारा सिर्फ एक बार ही राशन वितरण किया गया था। वनवासी टेढिहा गांव निवासी चन्द्रावती, रूबी , अदालती निषाद, कुन्नू साहनी, फूलमती, सोनमती निषाद, मनीराम, गुलशन खातून, मुमताज, जरीना खातून, चित्रवती, मीनादेवी व भानमती आदि का आरोप है सरकारी राशन की दुकान कुरकुरी कुआं गांव में है, जहां पर कोटेदार का नाम पुष्पा निषाद है जबकि उनके पति कन्हैया निषाद द्वारा राशन वितरित किया जाता है।

लोगों का आरोप है कि प्रतिमाह राशन वितरण में सभी राशनकार्डों के प्रति यूनिट से एक किलो राशन की कटौती जबरन कोटेदार पति द्वारा की जाती है। कार्डधारकों ने बताया कि पिछले महीने में काफी भागदौड़ के बाद लोगों के एक बार ही राशन प्राप्त हुआ था जबकि इस महीने एक बार भी राशन नहीं दिया गया है, व कोटेदार पति द्वारा राशनकार्ड फेंक कर दुकान से भगा दिया गया है।

गांव के चंपकलाल ने रो रोकर कोटेदार पति के रवैये के बारे में बताया की कोटेदार पति वनग्राम के लोगों को दूरदराज के अन्य राशन की दुकानों से राशन लेने की बात कहता है और कई बार दौड़ाने के बाद भी राशन नहीं देता है और कार्ड फेंक कर भगा भी देता है। इस मामले में कोटेदार पति कन्हैया निषाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस महीने का राशन उसे नहीं प्राप्त हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप ने बताया कि सभी कोटेदारों को खाद्यान्न भेजा गया है। इसके बाद भी अगर राशन का वितरण नहीं किया गया है तो जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: आयुष्मान पखवाड़े में बनेगा अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डेन कार्ड

संबंधित समाचार