उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के दौरान एसडीएम के बिगड़े बोल, युवक को हड़काया, वीडियो हो गया वायरल
देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों प्रदेश में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सेना में शामिल होने के लिए हजारों युवा दावेदारी कर रहे हैं। इस बीच कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेजों की बाध्यता को पूरा करने के लिए युवाओं को पसीना बहाना पड़ रहा है। इस बीच पौड़ी एसडीएम का …
देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों प्रदेश में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सेना में शामिल होने के लिए हजारों युवा दावेदारी कर रहे हैं। इस बीच कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेजों की बाध्यता को पूरा करने के लिए युवाओं को पसीना बहाना पड़ रहा है। इस बीच पौड़ी एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हक की आवाज उठाते एक युवक को हनक दिखाते हुए हड़काते नजर आ रहे हैं।

एसडीएम की बदजुबानी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी एसडीएम पौड़ी द्वारा युवक के साथ की गई बदसलूकी की घटना को फेसबुक पर शेयर करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
हरीश रावत ने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि अग्निवीर भर्ती के दौरान एक नौजवान ने कुछ सवाल उठाये। क्योंकि अग्निवीर प्रमाण पत्रों को लेकर परेशान थे, भोजन की व्यवस्था नहीं थी और जब किसी नौजवान ने ये बातें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से जो वहां उपस्थित थे उनसे कही, तो उसके साथ जो व्यवहार हुआ है और व्यवहार के बाद युवक नितिन बिष्ट पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की FIR का दर्ज करना, इस सरकार के अमानवीय चेहरे को दर्शाने के लिए काफी है। इस चेहरे को देखें और इस पर अपनी राय जरूर जाहिर करें।
बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को चरित्र प्रणाम पत्र जैसे विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र देने पड़ रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन भी देर रात तक कार्य कर रहा है। बीते शनिवार रात को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट जब प्रमाणपत्र बनाने में हो रही दिक्कतों को लेकर एसडीएम पौड़ी के पास पहुंचे तो एसडीएम भड़क गए और इतना तक कह दिया ‘मैं इतना मारूंगा ना साले सही हो जाएगा’… इसके बाद एसडीएम युवक को खदेड़ते हुए पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद एसडीएम का अमर्यादित व्यवहार चर्चा का विषय बन गया।
