देहरादून: 1265 पदों पर रोजगार देंगी 38 निजी कंपनियां, बेरोजगारों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से नौ सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 38 निजी कंपनियां रोजगार के अवसर देंगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को …

देहरादून, अमृत विचार। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से नौ सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 38 निजी कंपनियां रोजगार के अवसर देंगी।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से आठ सितंबर शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। बताया कि मेले में छह हजार से लेकर 40 हजार रुपये महीने तक की नौकरी के लिए करीब 1265 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो, एक पहचान पत्र साथ लाना होगा।

संबंधित समाचार