संभल : सड़क किनारे मिली लखनऊ की युवती ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, भाई ने बाताया मानिसक रूप से बीमार
चन्दौसी/संभल,अमृत विचार। शनिवार सुबह 11 बजे मुंसिफ रोड न्यायालय के बाहर सड़क किनारे मिली लखनऊ की युवती ने अज्ञात लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती के बताये नंबर पर बात की तो उसके भाई ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। वह किसी तरह घर से चली आई है। …
चन्दौसी/संभल,अमृत विचार। शनिवार सुबह 11 बजे मुंसिफ रोड न्यायालय के बाहर सड़क किनारे मिली लखनऊ की युवती ने अज्ञात लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती के बताये नंबर पर बात की तो उसके भाई ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। वह किसी तरह घर से चली आई है। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके परिजन लखनऊ से चन्दौसी के लिए रवाना हो गए।
सड़क किनारे मिली युवती ने पूछताछ के दौरान स्वयं को लखनऊ की रहने वाली तथा इंटरमीडिएट पास बताया। वह लखनऊ से यहां पैदल आने की बात बोल रही थी। साथ ही पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उसको छह अज्ञात लोग अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए थे, जहां सभी ने दुष्कर्म किया। इससे पहले खाना व गुटखा खिलाया था। वह लगातार बहकी-बहकी बात कर रही थी।
इस दौरान उसने घर का फोन नंबर बताया। इस नंबर पर प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश गुप्ता ने बात की। बात युवती के भाई से हुई, भाई ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका लखनऊ में मानसिक रोग चिकित्सालय में इलाज भी चला है। बताया कि पांच दिन पूर्व वह घर से निकल आई। काफी तलाश किया लेकिन कुछ पतर नहीं लग सका था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुष्कर्म की बात बेबुनियाद है।
यह भी पढ़ें:-संभल : दिव्यांग दंपत्ति काट रहा अधिकारियों के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई
