लखनऊ : जयंती पर याद किए गए भारत रत्न राजीव गांधी, कहा – युवाओं के दर्द को समझते थे पूर्व पीएम
लखनऊ, अमृत विचार । तुम मुझे यूं भूला न पाओगे,जब-जब मोबाइल से करोगे बात मुझे यूं याद करोगे । यह लाइने आज के दिन कई लोगों की जुबान पर है और हो भी क्यों न क्योंकि आज भारत में संचार क्रांति लाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री रजीव गांधी की 78वीं जयंती है। इस अवसर …
लखनऊ, अमृत विचार । तुम मुझे यूं भूला न पाओगे,जब-जब मोबाइल से करोगे बात मुझे यूं याद करोगे । यह लाइने आज के दिन कई लोगों की जुबान पर है और हो भी क्यों न क्योंकि आज भारत में संचार क्रांति लाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री रजीव गांधी की 78वीं जयंती है।
इस अवसर पर राजधानी स्थित क्रांग्रेस कार्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरदर्शिता व सादगी को याद किया। कई कार्यकर्ता उनकी बात करते –करते भावुक भी हो गये।
कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर व पूर्व विधायक सतीश अजमानी पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बिताये दिनों को याद करते हुये भावुक हो गये। उन्होंने राजीव गांधी के साथ चुनाव के दिनों को याद करते हुये कहा कि दो चुनाव में मैं राजीव जी के साथ रहा। हमलोग जीप से चुनाव प्रचार करते थे। वह बताते हैं कि जीप में आगे राजीव जी बैठते थे,मै और अमिताभ बच्चन के छोटे भाई जीप की पिछली सीट पर बैठे होते थे,उस समय लोगों को प्लास्टिक के बिल्ले दिये जाते थे। एक बार राजीव जी जब बिल्ला देने का काम कर रहे थे,तो उनका जीप में लगे सीशे से हाथ कट गया,काफी खून बहने लगा। हमलोग भाग कर एक गांव में पहुंचे वहां पर एक सरकारी अस्पताल से कंपाउंडर बुलाकर लाये,तब पट्टी हुई और राजीव जी फिर से कार्य पर जुट गये।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी बताते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का देश की प्रगति में अहम योगदान रहा है। वह भारत में सूचना क्रांति के जनक हैं। उन्होंने बताया कि राजीव जी कहा करते थे कि प्रौद्योगिकी ही गरीबी मिटा सकती है। आज जो हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल व कंप्यूटर है वह राजीव गांधी की दूरदर्शी सोंच का ही नतीजा है। भारत में पहले गांवों का विकास जरूरी है,तभी देश की तरक्की हो सकती है। यह राजीव जी अक्सर कहा करत थे। देश में नवोदय विद्यालय की स्थापना,पंचायती राज अधिनियम यह सभी कुछ राजीव गांधी की देन है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि नौजवानों को 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी जी ने दिलाया,नहीं तो पहले 21 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार था,मुझे भी इस वजह से 18 साल की उम्र में मताधिकार का अधिकार मिला और मैं भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ गया। राजीव गांधी ऐसे नेता थे जो युवाओं के दर्द को समझते थे।
यह भी पढ़ें –संभल : करंट से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
