कांग्रेस की ‘हल्लाबोल महारैली’ की तैयारी के लिए बैठक 22 अगस्त को
जयपुर। कांग्रेस द्वारा नयी दिल्ली में चार सितंबर को प्रस्तावित ‘हल्लाबोल महारैली’ की तैयारियों के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक यहां सोमवार को होगी। बैठक में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल व राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी भाग लेंगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी …
जयपुर। कांग्रेस द्वारा नयी दिल्ली में चार सितंबर को प्रस्तावित ‘हल्लाबोल महारैली’ की तैयारियों के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक यहां सोमवार को होगी। बैठक में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल व राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी भाग लेंगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘हल्लाबोल महारैली’ की घोषणा की है।
इसकी तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक 22 अगस्त को यहां एक होटल में होगी।’’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्री व विधायक भी भाग लेंगे। बैठक में कांग्रेस द्वारा चार सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल महारैली में राजस्थान से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।
