अयोध्या: कालिका हवेली मारपीट मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कालिका हवेली ढाबे में अधिवक्ताओं से मारपीट के मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को वकीलों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी, लेकिन इसके साथ शर्त है कि अगर मामले में क्रास एफआईआर दर्ज हुई और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न सुनिश्चित हुई तो अधिवक्ता फिर से आंदोलित होंगे। …

अयोध्या। कालिका हवेली ढाबे में अधिवक्ताओं से मारपीट के मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को वकीलों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी, लेकिन इसके साथ शर्त है कि अगर मामले में क्रास एफआईआर दर्ज हुई और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न सुनिश्चित हुई तो अधिवक्ता फिर से आंदोलित होंगे। बार एसोसिएशन की बैठक में संघ अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र ने फैसला लिया।

एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव व एक अन्य अधिवक्ता को बीते शनिवार को कालिका हवेली में मारा पीटा गया था, जिसमें दोनों अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस मामले में हवेली के मैनेजर समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी और अधिवक्ता बीते शनिवार से ही आंदोलित हैं। इस मामले में शनिवार को ही बार एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले में चार नामजद और तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस ने सुनिश्चित कर ली है अब इस मामले में आंदोलन की आवश्यकता नहीं है।

जन सुविधाओं के अभाव में जज से मिला प्रतिनिधिमंडल

रुदौली और बीकापुर तहसील में ग्राम न्यायालय खोले जाने को लेकर तथा 24 कक्षीय न्यायालयों में जन सुविधाओं के अभाव पर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल संघ अध्यक्ष की अगुवाई में जिला जज से मिला। जिला जज ने ग्राम न्यायालयों को मुख्यालय पर ही संचालित किए जाने के लिए न्यायमूर्ति को पत्र लिखने का आश्वासन दिया व बताया कि 24 कक्षीय बिल्डिंग में 3 वाटर कूलर लगवा दिया गया है और वकीलों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। इस बिल्डिंग में कैंटीन खोलने की भी व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी। जिला जज ने अधिवक्ताओं को बताया कि बिल्डिंग में लगी तीनों लिफ्टों को ठीक करवा दिया गया है और वह अब वह अच्छी हालत में काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:-कालिका हवेली ढाबा : वकीलों की पिटाई के मामले में आंदोलनरत अधिवक्ताओं को सपा ने दिया समर्थन

संबंधित समाचार