निपुण भारत मिशन को बनाए जनांदोलनः बीपी यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर। बीआरसी दूबेपुर पर निपुण भारत मिशन आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों में पढ़ने लिखने व गणितीय दक्षता …

सुल्तानपुर। बीआरसी दूबेपुर पर निपुण भारत मिशन आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों में पढ़ने लिखने व गणितीय दक्षता का विकास करना है। इसे आप सब मिलकर जन आंदोलन बनायें।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को समस्त प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दिया जाएगा। एसआरजी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में बच्चों में पढ़ने लिखने व संख्या ज्ञान की दक्षता लाने के लिए 22 सप्ताह की विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। सभी शिक्षकों को कक्षा एक से तीन तक भाषा व गणित की तीन-तीन शिक्षक संदर्शिंका दी जाएगी। इनमें दी गई विधाओं के अनुसार शिक्षकों को कक्षा शिक्षण करना है।

बच्चों को अभ्यास व पुनरावृत्ति के मौके देने के लिए सभी बच्चों को कार्य पुस्तिका दी जाएगी। एआरपी गरिमा चौरसिया ने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 में निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत इस वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना, साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। बच्चे सीख रहें हैं। इसका आकलन करने के लिए आकलन प्रपत्र का प्रयोग किया जाएगा।

एआरपी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सीखने के सिद्धांत पर चर्चा करते हुए कहा कि हम शिक्षकों की यह सोच हो कि सभी बच्चे सीख सकते हैं, तभी हमें अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त होगा। एआरपी आलोक सिंह ने साप्ताहिक व दैनिक शिक्षण योजना पर चर्चा की। सर्वेश कुमार सिंह निपुण लक्ष्य की चर्चा करते हुए सभी से इसे कंठस्थ करने और प्रत्येक कक्षा में इसे प्रदर्शित करने को कहा। मौके पर मुनीश पांडेय, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मो. खालिद अंसारी, इरफ़ान अहमद, अनूप साहू, गौरव श्रीवास्तव व अन्य रहे।

पढ़ें-निपुण भारत मिशन को कामयाब बनाएं शिक्षक: बीईओ

संबंधित समाचार