लखनऊ : बिना आधार नंबर के हो सकेगा नौंवी से बारहवीं के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिये नया नियम
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। नौंवी से बारहवीं के छात्रों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर देने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। वे बिना इसके भी आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड के स्कूलों में क्लास नौंवी से बारहवीं में एडमिशन के …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। नौंवी से बारहवीं के छात्रों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर देने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। वे बिना इसके भी आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश बोर्ड के स्कूलों में क्लास नौंवी से बारहवीं में एडमिशन के लिए आवेदन के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय कैंडिडेट्स के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा। वे बिना आधार नंबर के भी आवेदन कर पाएंगे, जबकि पहले ऐसा नहीं था। पहले अगर कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय अपना आधार नंबर नहीं देते थे तो उनका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होता था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस नियम में बदलाव किया है।
इतना ही नहीं यूपी बोर्ड ने क्लास 9 से 12 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ा दी है। अब छात्र इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 अगस्त थी।
यह भी पढ़ें –आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस की छापेमारी
