बरेली: महिला अस्पताल में जन्में कान्हा, माताएं हुईं निहाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को जन्माष्टमी की धूम रही। हर कोई श्रीकृष्ण के जन्माेत्सव की तैयारियों में जुटा रहा। हर तरफ जश्न जैसा माहौल नजर आया। ऐसे में जिला महिला अस्पताल भी अछूता नहीं रहा। यहां भी इस पावन मौके पर माहौल खुशनुमा दिखा। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार रात तक अस्पताल में 13 बच्चों …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को जन्माष्टमी की धूम रही। हर कोई श्रीकृष्ण के जन्माेत्सव की तैयारियों में जुटा रहा। हर तरफ जश्न जैसा माहौल नजर आया। ऐसे में जिला महिला अस्पताल भी अछूता नहीं रहा। यहां भी इस पावन मौके पर माहौल खुशनुमा दिखा। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार रात तक अस्पताल में 13 बच्चों ने जन्म लिया। जन्माष्टमी के दिन बच्चों के जन्म लेने से माता पिता से लेकर पूरा परिवार गदगद दिखा। सभी ने बच्चों के नाम श्रीकृष्ण के नाम पर रखे। कान्हा, मुरारी तो किसी ने गोपाल नाम रखा।

बच्चियों का नाम रखा राधा
जिला महिला अस्पताल में बच्चों के साथ कई बच्चियों ने भी जन्म लिया। उनके जन्म लेने के बाद उनकी माताएं भी खुश दिखीं। बोलीं कि जब बेटे होने पर उनकी माताओं ने अपने बच्चों के नाम कान्हा रखा है तो आज इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम राधा रख दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवती को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक, परिवार ने दर्ज कराई FIR

संबंधित समाचार