अयोध्या: अमृत महोत्सव पर नगर पालिका परिषद ने कराया कवि सम्मेलन, कवियों व शायरों ने बांधा समां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुदौली/अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव पर आदर्श नगर पालिका की ओर से शहीद स्मारक स्थल परिसर में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए कवियों व शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। कव्यपाठ की शुरुआत कवि विश्वनाथ तिवारी के सरस्वती वंदना के साथ की। कवि अल्हड़ गोंडवी द्वारा पढ़ी …

रुदौली/अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव पर आदर्श नगर पालिका की ओर से शहीद स्मारक स्थल परिसर में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए कवियों व शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। कव्यपाठ की शुरुआत कवि विश्वनाथ तिवारी के सरस्वती वंदना के साथ की। कवि अल्हड़ गोंडवी द्वारा पढ़ी गई रचना “कोई भूखा न हो न कोई नंगा रहे, दिल मिले न कहीं कोई दंगा न रहे। सब बजावै मृदुल चैन की बासुरी, यूँ उमड़ती सदा स्नेह गंगा रहे।

विश्वनाथ तिवारी की रचना “भारत के नौजवानों भारत को दिव्य बनाना”, शाहिद सिद्दीकी की नज़्म “सूरत बदलो सीरत बदलो ख़ुद की एक पहचान बनो, हिंदू मुश्लिम बाद में बनना पहले एक इंसान बनो”, अलीम कशिश की नज़्म “आईना साज़ जो इस शहर में लूट कर आए, खैरमकदम को हर एक सिम्त से पत्थर आए” तथा शकील रूदौलवी की नज़्म “इश्क में इस क़दर बीमार नही हो सकता, मैं तेरे पाँव की झंकार नहीं हो सकता, जान जाती है, चली जाए कोई बात नहीं मैं कभी मुल्क का गद्दार नहीं हो सकता” ने महफ़िल में जान डाल दी।

वहीं उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव द्वारा पढ़ी गई रचना “स्त्री शक्ति है शौर्य है सामर्थ्य है, पुरूष शांत है बेचारा है बीमार है” पर श्रोताओं ने ख़ूब तालिया बजाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, कार्यक्रम के आयोजक अधिशाषी अधिकारी रणविजय सिंह व पालिकाध्यक्ष जब्बार अली ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कवि सम्मेलन व मुशायरे में उपरोक्त कवियों व शायरों के अतिरिक्त अशोक कौशल, चंदालाल राही, सलीम अहमद, निसार रूदौलवी, ताबिश रूदौलवी व शहीब अंसारी ने अपनी रचनाएं पेश की। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष जब्बार अली, समाजसेवी डॉ. निहालरजा, जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, शेखर गुप्ता, अनिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: अपनी ही हेरा-फेरी में फंसा स्वास्थ्य महकमा, चार माह से लापता व्यक्ति ने लगवाई प्रिकॉशन डोज!

संबंधित समाचार