संभल: खनन अधिकारी की गाड़ी पर हमला, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गुन्नौर/संभल,अमृत विचार। खनन के धंधेबाजों ने खनन अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसमें  उनकी गाड़ी का चालक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस टीम को देखकर खनन के धंधेबाज ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। यह घटना धनारी के गांव अकराबाद के जंगल की है। यहां धंधेबाज ट्रैक्टर-ट्रॉली से …

गुन्नौर/संभल,अमृत विचार। खनन के धंधेबाजों ने खनन अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसमें  उनकी गाड़ी का चालक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस टीम को देखकर खनन के धंधेबाज ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए।

यह घटना धनारी के गांव अकराबाद के जंगल की है। यहां धंधेबाज ट्रैक्टर-ट्रॉली से बालू का अवैध खनन कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर बुधवार देर रात खनन अधिकारी सौवेंद्र तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तभी खनन के धंधेबाजों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और कहासुनी होने लगी। थोड़ी ही देर में आरोपियों ने हमला बोल दिया और चालक को चोटिल कर दिया।

खनन अधिकारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीएम रामकेश धामा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तभी आरोपी मौके से भाग गए। खनन अधिकारी सौवेंद्र तिवारी ने बताया कि खनन होने की जानकारी मिलने पर मौके पर गए थे। जिसे लेकर खनन के धंधेबाजों ने हमलाकर चालक को घायल कर दिया। जनपद बदायूं के समसपुर गंग निवासी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें:-संभल: सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार