गाजियाबाद : मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 4 लोगों की मौत, डिप्टी सीएम पहुंचे…जानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। जिले में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरूवार एक सड़क दुर्घटना में जीजा साले समेत चार लोगों की जिंदगी छिन गई। बता दें कि मृतकों में पिता-पुत्र, पति-पत्नी शामिल हैं। जबकि दस साल की एक बच्ची घायल हो गई। आनन-फानन बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक …

गाजियाबाद। जिले में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरूवार एक सड़क दुर्घटना में जीजा साले समेत चार लोगों की जिंदगी छिन गई। बता दें कि मृतकों में पिता-पुत्र, पति-पत्नी शामिल हैं। जबकि दस साल की एक बच्ची घायल हो गई।

आनन-फानन बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि इस भयावह दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

बता दें कि, कार मालिक सुमित था। वही कार चला रहा था। चारों लोग हरियाणा के रोहतक गए थे। वहां से सभी हरिद्वार में गंग स्नान कर वापस लौट रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में गांव कुशलिया के पास यह दुर्घटना घटित हुई। बता दें कि कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई।

इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है और घायल को फौरन समुचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि मृतकों की शिनाख्त सुमित (34) योगित (7) तेजपाल 40) बबली (48) के रूप में हुई।

जबकि सुमित की 10 वर्षीय बेटी निकिता घायल हो गई। उसे जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दिल्ली से मेट्रो ट्रेन में बैठकर अचानक गाजियाबाद पहुंच गए। वह नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर उतरे और एक प्राइवेट गाड़ी में बैठकर सीधे हिंडन स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। उनके साथ तब तक जिले का कोई अफसर मौजूद नहीं था, क्योंकि यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक ने श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, 30 घायल

संबंधित समाचार