रामनगर: बैंक का ऋण न चुकाने पर आस्थान मॉल की 10 दुकानें सील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। बैंक बकाया ऋण जमा न किए जाने पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने आस्थान मॉल की 10 दुकानों को सीज कर दिया। मॉल में एक साथ 10 दुकानों के सील होने से मॉल में किराए पर दुकान चला रहे लोगों में हडकंप मच गया। पंजाब नेशनल बैंक की 10 सदस्य टीम …

रामनगर, अमृत विचार। बैंक बकाया ऋण जमा न किए जाने पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने आस्थान मॉल की 10 दुकानों को सीज कर दिया। मॉल में एक साथ 10 दुकानों के सील होने से मॉल में किराए पर दुकान चला रहे लोगों में हडकंप मच गया।

पंजाब नेशनल बैंक की 10 सदस्य टीम के सदस्यों ने नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ लखनपुर में स्थित आस्थान मॉल में 10 दुकानें सीज कर दीं। अचानक हुई कार्रवाई के बाद मॉल संचालकों में हड़कंप मच गया।

मामले में जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों का कहना था कि आस्थान मॉल के स्वामी राजीव अग्रवाल द्वारा कुछ वर्ष पूर्व बैंक की रामनगर ब्रांच से करीब एक करोड़ 56 लाख रुपए का लिया गया था। लेकिन मॉल स्वामी द्वारा बैंक में रकम जमा नहीं की गई जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने मॉल स्वामी को कई बार नोटिस देते हुए रकम जमा करने की बात कही थी लेकिन उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर टीम द्वारा उनकी उक्त संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की गई है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि इसके बाद भी यह रकम जमा नहीं की गई तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार