संभल: दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल,अमृत विचार। गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गुरुवार को कोतवाली पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। …

संभल,अमृत विचार। गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गुरुवार को कोतवाली पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आदमपुर बस स्टैंड के पास खड़े होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा।

पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही उसे पकड़ लिया। पुलिस उसके पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद कर थाना लेकर आ गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता गुन्नौर तहसील के मोहल्ला अस्पताल निवासी बाबू पुत्र अब्दुल बताया।

कोतवाली प्रभारी ओंमकार सिंह ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:-संभल : तालाब पर कब्जा करने वाले 25 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार