संभल : दलित छात्र की मौत के विरोध में बसपाइयों ने किया प्रदर्शन, की परिवार को मुआवजा-सरकारी नौकरी देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल/बहजोई/अमृत विचार। राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान बसपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन …

संभल/बहजोई/अमृत विचार। राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान बसपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार सिंह को सौंपा।

गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के जालौर जनपद के गांव सुराणा में प्यास लगने पर पानी के मटके को दलित छात्र ने छू लिया था। जिस पर शिक्षक छैलसिंह ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। इससे छात्र बेहोश हो गया। कुछ दिन बाद छात्र की मौत हो गई थी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने पर मृतक के परिवार को मारा पीटा और कोई सुनवाई नहीं की गई। कार्यकर्ताओं ने शिक्षक को फांसी की मांग की। मृतक के परिजनों को एक करोड रुपये का मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिरसी चेयरमैन पति चौधरी वसीम खां, साजिद अहमद सैफी, पूर्व प्रत्याशी रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा, संसार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि शंकर भारती, आरिफ हुसैन, मोहम्मद फिरोज, नोबत सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : संभल : तिरंगे के अपमान का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

संबंधित समाचार