पीलीभीत: सूदखोर ‘दरोगा’ ने महिला को बना दिया बंधुआ मजदूर, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोरों पर शिकंजा कसने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सूदखोरी से जुड़ा एक नया मामला शहर से सटी राजीव कालोनी से सामने आया है। जहां पांच प्रतिशत ब्याज पर लिए गए 40 हजार रुपये के बदले सूदखोर ‘दरोगा’ से सात सात साल तक अपने घर के कामकाज बंधुआ मजदूर की …

पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोरों पर शिकंजा कसने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सूदखोरी से जुड़ा एक नया मामला शहर से सटी राजीव कालोनी से सामने आया है। जहां पांच प्रतिशत ब्याज पर लिए गए 40 हजार रुपये के बदले सूदखोर ‘दरोगा’ से सात सात साल तक अपने घर के कामकाज बंधुआ मजदूर की तरह कराए। तय किए गए रुपये भी नहीं दिए। उसके बावजूद महिला पर 30 हजार रुपये की बकाएदारी निकाल दी। अब उसे बेघर करने की भी कोशिश करने लगा। हताश महिला ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

राजीव कालोनी निवासी उर्मिला देवी पत्नी रामकिशोर ने सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसने 20 अप्रैल 2015 को दो बार में एक सूदखोर से 40 हजार रुपये पांच प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। सूदखोर का नाम तो महिला को नहीं पता मगर उसे सब दरोगा जी कहा करते थे। गारंटी के तौर पर महिला ने अपना मकान के कागज गिरवी रख दिया था। इसकी लिखापढ़ी बकायदा सौ रुपये के स्टांप पर हुई। सात महीने तक वह दो हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज अदा करती रही।

उसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो किश्त अदा नहीं कर सकी। इसके बाद सूदखोर ने यह शर्त रखी कि महिला को उसके घर पर खाना बनाना, साफ सफाई समेत अन्य कामकाज करने होंगे। इसके वह तीन हजार रुपये के हिसाब से भुगतान करेगा। जिसमें दो हजार रुपये ब्याज कटता रहेगा और एक हजार रुपये मूल रकम में से काट ली जाएगी। कर्ज चुकता करने के लिए महिला ने हामी भर दी। अक्टूबर 2015 से आरोपी व उसका परिवार महिला का उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं।

सात साल तक महिला उसके घर पर काम करती रही। बीमार होने पर बेटियों को भेजना पड़ता था। अब जब काम करने में असमर्थता जताते हुए हिसाब की बात कही तो सूदखोर ने 30 हजार रुपये बकाया निकाल दिए। यह धमकी दी गई कि रुपये चुकता नहीं किए तो धक्के मारकर मकान खाली करा लिया जाएगा। महिला ने हिसाब कराकर बकाया पैसा और मकान गिरवी का स्टांप वापस दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रोडवेज बस से टकराई कार, सीओ सिटी घायल, चालक और गनर को आई मामूली चोट

संबंधित समाचार