मेरठ: संगीत सोम का विवादित बयान- 100 विधायकों के बराबर हूं …इलाज करने में देर नहीं लगेगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुये मंच से खुलेआम धमकी दी है। इसका वीडियो इटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि 100 विधायकों के बराबर अकेला हूं। इलाज करने में देर नहीं लगेगी। …

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुये मंच से खुलेआम धमकी दी है। इसका वीडियो इटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि 100 विधायकों के बराबर अकेला हूं। इलाज करने में देर नहीं लगेगी। दरअसल पूर्व विधायक संगीत सोम ने सरधना कस्बे में व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश करने को लेकर कुछ लोगों पर आरोप लगाया।

बता दें कि इससे पहले भी संगीत सोम कई बार विवादित बयान दे चुके है। वायरल वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। सरधना में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीत सोम पहुंचे थे। मंच से उन्होंने कहा कि देख रहा हूं कि 10 साल बाद कुछ लोग दोबारा एक्टिव हैं और गुंडई करने का प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं समझा देना चाहता हूं कि मैं कहीं गया नहीं हूं, कस्बे में ही हूं। यदि किसी ने व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो आप जानते हैं कि कस्बे में संगीत सोम है। गुंडई करने वालों का इलाज करने में देर नहीं लगेगी। कस्बे में व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो इलाज कर दूंगा।

पूर्व विधायक ने कहा कि मेरी ताकत कम नहीं हुई हैं।100 विधायकों के बराबर अकेला हूं मैं। पूर्व विधायक ने लोगों को समझाया कि आपस में मनमुटाव, लड़ाई-झगड़ा न करें और प्यार से रहें। वहां मौजूद सरधना थानेदार से कहा कि कोई व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो लाठी मारना और नहर के पार तक छोड़कर आना। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी अपनी व्यवस्था है और लोग इसे बनाकर रखें। शांति बनाए रखें और भाईचारे से काम करें।

यह भी पढ़ें:-भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने फिर दिया विवादित बयान, कहा-92 में बाबरी, 22 में ज्ञानवापी की बारी

संबंधित समाचार