कृष्ण जन्माष्टमी के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, 18 की जगह अब 19 अगस्त को रहेगा अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी सरकार ने इस जन्माष्टामी के खास मौके को लेकर 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश किया घोषित किया हैं। आपको बता दें कि यूपी में पहले कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर 18 अगस्त और 19 अगस्त को लेकर काफी कन्फ्यूजन था। मगर अब सरकार ने 19 …

लखनऊ। यूपी सरकार ने इस जन्माष्टामी के खास मौके को लेकर 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश किया घोषित किया हैं। आपको बता दें कि यूपी में पहले कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर 18 अगस्त और 19 अगस्त को लेकर काफी कन्फ्यूजन था। मगर अब सरकार ने 19 अगस्त की जन्मष्टमी की छुट्टी घोषित कर दी हैं। इस अवकाश में हर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज यानी बुधवार को ही निपटा लें क्योंकि गुरुवार से रविवार तक यानी 18 अगस्त से 21 अगस्त तक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि इन दिनों में बैंक के काम के लिए घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप जिस शाखा पर जाने के लिए घर से निकल रहे हैं वह खुला भी है या नहीं।

पढ़ें-वृंदावन का वह अद्भुत मंदिर, जहां भगवान कृष्ण गोस्वामी तुलसीदास के दर्शन के लिए बन गए थे श्री राम

संबंधित समाचार