केजरीवाल ने किया मेक इंडिया नं-1 कैंपेन लॉन्च, बोले- इन नेताओं के भरोसे देश छोड़ा तो…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘मेक इंडिया नंबर 1’ कैंपेन लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस देश के 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है। उन्होंने कहा, अगर हम इस देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ देंगे, तो हम और पिछड़ जाएंगे। इसके अलावा केजरीवाल ने …

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘मेक इंडिया नंबर 1’ कैंपेन लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस देश के 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है। उन्होंने कहा, अगर हम इस देश को इन नेताओं के भरोसे छोड़ देंगे, तो हम और पिछड़ जाएंगे। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि लोगों में क्रोध है और सवाल है कि 75 साल में कई देश आजाद हुए और आगे निकल गए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं अपील करता हूं कि सभी 130 करोड़ लोग इस राष्ट्र मिशन के साथ जुड़ें। जिस दिन सभी 130 करोड़ लोग इससे जुड़ गए तो देश को नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस मिशन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए मैं बीजेपी, कांग्रेस, इस पार्टी उस पार्टी के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इस मिशन से जुड़ें। उन्होंने कहा, मैं देश के सभी राष्ट्रभक्तों से अपील करता हूं कि वे इससे जुडे़ं। जो लोग देश को नंबर 1 देखना चाहते हैं, वे इससे जुड़ें।

देश को नंबर 1 बनाने के लिए करने होंगे ये 5 काम केजरीवाल

फ्री शिक्षा
केजरीवाल ने कहा, हमें 27 करोड़ बच्चों के लिए अच्छी और फ्री शिक्षा का इंतजाम करना होगा। हम यह नहीं कह सकते कि पहाड़ों या आदिवासी इलाकों में स्कूल नहीं खोल सकते। जितना भी खर्च करना हो, यह करना पड़ेगा। एक एक बच्चा एक एक परिवार को गरीब से अमीर बना देगा, फिर भारत का नाम अमीर देशों में लिखा जाएगा।

फ्री इलाज
उन्होंने कहा, दूसरा काम यह कि हर एक व्यक्ति के लिए फ्री में अच्छे इलाज का इंतजाम करना पड़ेगा।

युवाओं को रोजगार
केजरीवाल ने कहा, तीसरी चीज, यह कि हमारी युवा शक्ति सबसे बड़ी ताकत है, आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, एक एक युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करना होगा।

महिला को सम्मान
चौथी चीज, हर महिला को सम्मान मिलना चाहिए, सुरक्षा और बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए। हमें घर और समाज में काम करना होगा।

किसानों के लिए काम
केजरीवाल ने कहा, आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता। ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि किसानों को फसल का पूरा दाम मिले और किसान का बेटा फक्र से कहे कि हमें भी किसान बनना है।

ये भी पढ़ें- प्रेगनेंट महिला से रेप और बच्ची की हत्या करने वाले अमृत महोत्सव के दौरान रिहा हो गए : राहुल गांधी

संबंधित समाचार