बरेली: देवर ने किया दुष्कर्म, शिकायत पर पति ने घर से निकाला
बरेली,अमृत विचार। दहेज में डेढ़ लाख रुपये और बुलट न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में रह रही थी। 10 दिन पहले ससुरालवाले उसे बुलाकर ले गए। जहां 7 अगस्त को देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह बात ससुरालियों को बताई तो …
बरेली,अमृत विचार। दहेज में डेढ़ लाख रुपये और बुलट न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में रह रही थी। 10 दिन पहले ससुरालवाले उसे बुलाकर ले गए। जहां 7 अगस्त को देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह बात ससुरालियों को बताई तो उन्होंने उसे पीटकर निकाल दिया। मंगलवार को महिला ने एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है।
कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि 2019 में उसका निकाह बारादरी के युवक से हुआ था। निकाह के बाद कुछ दिन बाद ससुरालवाले उससे दहेज में डेढ़ लाख रुपयों के साथ बुलट बाइक की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, और कुछ समय पहले उसे पीटकर घर से निकाल दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: शिया कर्बला पहुंचीं अभिनेत्री सलमा आगा