कानपुर : गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट को चार घंटे घुमाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगा मुकदमा
कानपुर : हिस्ट्रीशीटर एवं बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में नामजद गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट को बिना तारीख के ही 25 जुलाई कोर्ट लाने और चार घंटे इधर उधर घुमाने के आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। कोर्ट मुहर्रिर और गारद में शामिल सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। पप्पू को बिना …
कानपुर : हिस्ट्रीशीटर एवं बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में नामजद गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट को बिना तारीख के ही 25 जुलाई कोर्ट लाने और चार घंटे इधर उधर घुमाने के आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। कोर्ट मुहर्रिर और गारद में शामिल सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। पप्पू को बिना तारीख के तलबी वारंट जारी कर कोर्ट लाया गया था। इस मामले में जांच में किसी साजिश की बात सामने नहीं आई है।
20 जून 2020 को चकेरी में बसपा नेता एवं हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साजिशकर्ता पप्पू स्मार्ट समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने पप्पू स्मार्ट के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। 25 जुलाई को इस मामले में तलबी पारंट पर पप्पू स्मार्ट को पुलिस कोर्ट ले आई थी।
जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर पहुंची तो पता चला कि उस दिन पेशी की तारीख ही नहीं थी। पुलिसकर्मियों ने उसे चार घंटे इधर उधर घुमाया। उसका वीडियो वायरल हुआ तो संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश दिए और अधिकारी नामित किया। मामले में अब जांच पूरी हुई तो पाया गया कि 22 जुलाई को उसकी पेशी कोर्ट में थी। उस दिन उसे पेश भी किया गया था।
इस बीच 24 जुलाई की तारीख भी रजिस्टर में दर्ज हो गई थी। इस तिथि को तलब करने का वारंट भी पप्पू के विरुद्ध जारी हो गया था। इस कारण ही उसे 25 जुलाई को कोर्ट लाया गया था। जांच में पता चला कि 24 तारीख लगाकर कोर्ट मोहर्रिर ने तलबी वारंट जारी कराया था। इसलिए उसे भी दोषी माना गया है। उसकी अभिरक्षा में लगे दोनों पुलिसकर्मियों को भी दोषी माना गया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : इंस्टाग्राम पर धमकी देकर भाजपा विधायक की तिरंगा रैली में हिस्ट्रीशीटर ने किया बवाल..जानें पूरा मामला
