बिजनौर: पूर्व प्रधान के घर से ताला तोड़कर लाखों की चोरी
बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव दहलावाला निवासी पूर्व ग्राम प्रधान के घर से चोर सोमवार की रात्रि आठ लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण एवं 93000 रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने गांव निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के …
बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव दहलावाला निवासी पूर्व ग्राम प्रधान के घर से चोर सोमवार की रात्रि आठ लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण एवं 93000 रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने गांव निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव दहलावाला निवासी पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल कदीर ने बताया कि सोमवार की रात्रि उसके घर में चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसने रखे 15 तोले सोने के जेवर, 250 ग्राम चांदी के जेवर एवं 93000 रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी रात 2.15 बजे उसके पुत्र मोहम्मद हाशिम के जागने पर हुई।
पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद आजम ने बताया कि उन्होंने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सोमवार की रात एवं मंगलवार की प्रातः घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने गांव निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुदेश पाल सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच किये जाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: नोएडा के श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उतरा त्यागी समाज
