नानकमत्ता: युवक को बंधक बना बेरहमी से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। दबंगो ने एक युवक को घर में बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित गुरदयाल सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी टुकड़ी ने पुलिस को पांच युवकों …

नानकमत्ता, अमृत विचार। दबंगो ने एक युवक को घर में बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पीड़ित गुरदयाल सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी टुकड़ी ने पुलिस को पांच युवकों के खिलाफ सौंपी नामजद तहरीर में कहा कि उसका लड़का छुवेग सिंह गत 9 अगस्त की शाम कैथुलिया बाजार में सब्जी लेने गया था।अरोप है रास्ते में बलजीत सिंह, बलबीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह, मोफर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, मक्खन सिंह, पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी टुकड़ी तथा हरजिन्दर सिंह पुत्र चिम्मन सिंह निवासी विचुवा छुवेग सिंह पीटते हुए अपने घर ले गये और बंधक बना डाला।

इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो ग्राम प्रधान के पति के साथ वे लोग वहां पहुंचे और छुवेग को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है अगले दिन उक्त अरोपी गुरदयाल सिंह के घर आ धमके और परिवार जनों पर जान लेवा हमला कर दिया। यहीं नहीं उन्होंने उनकी गर्भवती बहू को भी पीटा और जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गये। 108 की सहायता से उपचार के लिये पीड़िता को सरकारी अस्पताल सितारगंज ले जाया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार