अयोध्या: मां कामख्या धाम पर अब फ्री वाई-फाई सुविधा, विनय कटियार व विधायक ने किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुदौली/अयोध्या। रुदौली विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम के नाम से नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके साथ ही मंदिर के कायाकल्प की प्रकिया भी तेज हो रही है। सोमवार को यहां फ्री वाई फाई का लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा …

रुदौली/अयोध्या। रुदौली विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम के नाम से नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके साथ ही मंदिर के कायाकल्प की प्रकिया भी तेज हो रही है। सोमवार को यहां फ्री वाई फाई का लोकार्पण भी किया गया।

लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम पहुंच कर पूजा अर्चना करने के बाद फ्री वाई फाई का लोकार्पण किया।

इस दौरान विनय कटियार ने कहा कि सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों का आवागमन बना रहता है उन्हें यहां प्रॉपर मोबाइल नेटवर्क न आने से परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी दौरान भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय ‘खुन्नू’, शिव कुमार पाठक, तेज तिवारी, निर्मल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sawan 2022: सीएम योगी करेंगे मानसरोवर मंदिर का लोकार्पण, करोड़ों रुपये में हुआ है सुंदरीकरण

संबंधित समाचार