पैपराजी पर भड़कीं शहनाज, कहा- आपके वजह से खर्च करने पड़े एक हजार रूपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस से मिली पहचान के बाद शहनाज गिल किसी परिचय की मोहताज नहीं है। शहनाज जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनका पीछा करते वहां पहुंच ही जाते हैं। और शहनाज शहनाज अकसर ही पैपराजी से बातचीत करती दिखाई दिख जाती हैं। इस बार भी वह पैपराजी से बात करते दिखाईं दी। इस बार …

मुंबई। बिग बॉस से मिली पहचान के बाद शहनाज गिल किसी परिचय की मोहताज नहीं है। शहनाज जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनका पीछा करते वहां पहुंच ही जाते हैं। और शहनाज शहनाज अकसर ही पैपराजी से बातचीत करती दिखाई दिख जाती हैं। इस बार भी वह पैपराजी से बात करते दिखाईं दी। इस बार वह स्पॉट पर अपने क्यूट अंदाज में पैप्स को डांट लगाते दिखीं। उनकी यह विडियो उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

दरअसल हुआ यूं कि शहनाज जुहू में एक सैलून में अपने पर्सनल केयर के लिए पहुंची थीं लेकिन बाहर उन्हें पैपराजी ने स्पॉट कर लिया। इस वजह से शहनाज को बन- संवर कर सैलून से बाहर निकलना पड़ा। यहां शहनाज पैपराजी को डांट लगाती दिखीं। उन्होंने कहा- आप लोगों की वजह से मुझे 1000 रुपये की स्ट्रेटनिंग करवानी पड़ी। क्योंकि यहां आप लोग खड़ें है।

हालांकि शहनाज की यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार, होश आने में अभी लगेगा समय

संबंधित समाचार