बरेली: बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में …
बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अथिति महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने सभी से कहा कि हमें उनके दिए गए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में संयोजक अरुण कश्यप , महामंत्री डॉ तृप्ति गुप्ता ,देवेंद्र जोशी, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, राजीव गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, सूर्यकांत मौर्य ,रूपेंद्र पटेल, अमरीश कठेरिया, राज अग्रवाल, नीलम जेठा, मंगलेश सक्सेना, रूप किशोर कश्यप, राम बहादुर मौर्य, डॉ रामचंद्र मौर्य, कन्हैया राजपूत, चौधरी नरेंद्र मौर्य, विशाल गुप्ता, हरबंस सेठी समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: समस्त समाज के लिए एक नया संदेश, दिव्यांग से कराया गया ध्वजारोहण
