हल्द्वानी: लड्डू गोपाल के स्वागत की तैयारियां हुईं तेज, प्राचीन श्रीराम मंदिर में सजेगा कान्हा का भव्य दरबार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जैसे-जैसे जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक आ रहा है, भक्तों के उत्साह में इजाफा हो रहा है। आखिर मौका जो है लड्डू गोपाल के स्वागत का। बाजार भी कान्हा जी के पीले वस्त्रों, मोरपंख, मुकुट और झूलों से सज गया है। जन्माष्टमी के मौके पर घर पर जन्मे नन्हे बाल गोपाल को कान्हा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जैसे-जैसे जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक आ रहा है, भक्तों के उत्साह में इजाफा हो रहा है। आखिर मौका जो है लड्डू गोपाल के स्वागत का। बाजार भी कान्हा जी के पीले वस्त्रों, मोरपंख, मुकुट और झूलों से सज गया है। जन्माष्टमी के मौके पर घर पर जन्मे नन्हे बाल गोपाल को कान्हा का रूप देने के लिए अभिभावक भी तैयारियां में जुट गए हैं।

प्राचीन श्रीराम मंदिर के व्यवस्थापक पंडित विवेक शर्मा।

बात अगर हल्द्वानी की करें तो यहां के प्राचीन श्रीराम मंदिर में कान्हा जी के जन्मदिन को भव्य रूप देने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पिछले एक महीने से प्राचीन श्रीराम मंदिर में चल रहा रंगरोगन का कार्य अब अंतिम चरण में है। यहां कर्मचारी आकर्षक पेंट से मंदिर को सजाने में लगे हैं।

बताते चलें कि कोरोनाकाल की वजह से पिछले दो सालों से प्राचीन राम मंदिर में अन्य समारोहों की तरह ही जन्माष्टमी का त्योहार भी धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था। लेकिन इस बार मंदिर के व्यवस्थापक पंडित विवेक शर्मा के देखरेख में लड्डू गोपाल के जन्मदिन को बेहद खास बनाने की तैयारियां चल रही हैं। पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का पर्व 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक साल जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा होती है।

प्राचीन श्रीराम मंदिर में रंगरोगन का कार्य अंतिम चरण में है।

पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को सुबह चार बजे से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक और श्रृंगार करने के बाद ठाकुरजी के दर्शन कराए जाएंगे। शाम सात बजे से कान्हा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए टी सीरीज के प्रख्यात अमन सांवरिया, शुभम तिलकधारी, अश्विनी श्रीवास्तव और प्रभाकर जोशी द्वारा भजनों का गुणगान होगा। काशीपुर से ललित सांवरिया आर्ट ग्रुप और हल्द्वानी से विवेक बावरा आर्ट ग्रुप द्वारा सुंदर झांकियों का अवलोकन होगा।

बाजार की एक दुकान में पालने में झूलते लड्डू गोपाल।

रात 12 बजे ठाकुर जी की महाआरती, पंचामृत, छप्पन भोग मक्खन मिश्री का प्रसाद सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम सात बजे से छोटे बच्चों को ठाकुर जी का विशेष तोहफा उपहार स्वरुप दिया जाएगा। 19 अगस्त को भी कान्हा जी का दरबार सजेगा।

बताते चलें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार जन्माष्टमी पर दो बेहद शुभ योग बन रहे हैं। दरअसल जन्माष्टमी के दिन वृद्धि और ध्रुव नामक योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस कारण से इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास मानी जा रही है। यही वजह है कि कान्हा जी के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है।

अपने नन्हें लड्डू गोपाल कृतार्थ के लिए कान्हा जी की पीतांबर वस्त्र और मोरपंख खरीदने के बाद डॉ. अचिन पंत और डॉ. रश्मि बेहद खुश नजर आए।

पटेल चौक में अपने नन्हे सुपुत्र कृतार्थ के लिए कान्हा जी वाली ड्रेस और मोरपंख खरीदने आए डॉ. अचिन पंत और डॉ. रश्मि पंत बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन की शुभवेला का सभी धर्मप्रेमियों को इंतजार रहता है। इस बार उनके घर-आंगन में सुपुत्र की किलकारियां गूंजी हैं, ऐसे में इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा