​REET Answer Key 2022: आज जारी हो सकती रीट परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जिन उम्मीदवारों ने रीट की परीक्षा दी थी, उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स परीक्षा की आंसर की आज जारी की जा सकती हैं। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बता दें इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 …

जिन उम्मीदवारों ने रीट की परीक्षा दी थी, उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स परीक्षा की आंसर की आज जारी की जा सकती हैं। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बता दें इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को हुआ था। इस परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल साइट reetbser2022.in पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि इस वर्ष रीट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली थी, जबकि दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी। रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल के लिए हुआ था, जिसमें लेवल 1 परीक्षा प्राइमरी स्कूल टीचर और लेवल 2 एग्जाम अपर प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए हुई थी। परीक्षा कुल 300 अंको की थी, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय प्रदान किया गया था।
बता दें रीट लेवल-1 एग्जाम में कुल 4,01,320 उम्मीदवार पंजीकृत थे। रीट लेवल 2 में 12,92,380 में से 11,52,802 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. परीक्षा में 1.39 लाख उम्मीदवार शामिल नहीं हुए। अटेंडेंस परसेंटेज की बात करें तो वह 89.20 प्रतिशत रहा। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं,  क्लास 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया गया।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
  • स्टेप 1: आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट reetbser2022.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर आपको REET Answer Key 2022 पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर रीट 2022 आंसर की आ जाएगी।
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार रीट आंसर की को डाउनलोड कर लें।
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- UP Board Compartment Exam 2022: इस डेट को हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन, जानें ताजा अपडेट

 

संबंधित समाचार