रुद्रपुर: शिक्षिका को ट्यूशन पढ़ाने पर दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका से अभ्रदता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। साथ ही दबंगो ने किराये का आवास भी खाली करने की धमकी दी है। शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका से अभ्रदता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। साथ ही दबंगो ने किराये का आवास भी खाली करने की धमकी दी है। शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शिव एंक्लेव, फुलसुंगी रोड निवासी अल्का पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पेशे से शिक्षिका हैं और भमरौला में इरशाद के मकान में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। जहां आसपास के बच्चे उनसे पढ़ने आते है। बताया कि 12 अगस्त 2022 की शाम 6.45 बजे वह प्रतिदिन की तरह ट्यूशन पढ़ाकर भवन के आगे स्थित ग्राउण्ड में चेयर पर बैठी थी कि अचानक साइं होम्स कॉलोनी, भमरौला निवासी परवेज वहां आया और बोला कि ट्यूशन लेना बंद करो व यह जगह खाली करो। नही तो सारे बच्चों को वह भगा देगा और जेसीबी से भवन को गिरा देगा। इस पर उन्होंने उसे चले जाने को कहा और भवन स्वामी इरशाद को मौके पर बुलाया। जिसके आने के बाद परवेज गाली गलौज पर उतर आया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा।

जब इसका शिक्षिका ने विरोध किया तो उसने फोन कर अपने ससुरालियों को बुला लिया और उसकी पत्नी व सास ने उसे जोर से धक्का दिया। जिससे उनके पैर में चोट लग गई। आरोप है कि उन लोगों ने शिक्षिका पर बंदूक तानकर धमकी भी दी। मामले में शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार