हम सभी को वीर शहीदों ,उनके परिजनों तथा वीरांगनाओं का सम्मान करना चाहिए : नितिन अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गांधी भवन परिसर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल में ध्वजा रोहण किया तथा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके उपरान्त गांधी भवन हाल में जिला प्रशासन एवं विकास विभाग परिवार की ओर से आयोजित जनपद के वीर शहीदों के …

हरदोई, अमृत विचार। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गांधी भवन परिसर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल में ध्वजा रोहण किया तथा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके उपरान्त गांधी भवन हाल में जिला प्रशासन एवं विकास विभाग परिवार की ओर से आयोजित जनपद के वीर शहीदों के परिजनों एवं वीरगंनाओं सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

गांधी भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष पीके वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के साथ वीर शहीदों के परिजनों एवं वीरगंनाओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने वीर शहीदों का नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में जिन वीर जवानों ने अपना घर एवं परिवार को त्याग कर अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, हम सभी को सबसे पहले उनका एवं उनके परिजनों तथा वीरंगनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में सभी धर्म-जाति के लोगों अहम योगदान रहा है।

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से कहा कि जनपद के वीर शहीदों के नाम से उनके गांवों में एक-एक सड़क का निर्माण करायें, इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष में सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में सेन्ट जेवियर्स के बच्चों ने देश भक्ति पर मनमोहक प्रस्तुत दी जिसकी मुख्य अतिथि सहित सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम समापन पर नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं शहीदों के परिजनों वीरंगनाओं का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें –गौतमबुद्धनगर : 300 महिला पुलिसकर्मियों ने घनी आबादी में बढ़ाया हौसला…जानें कैसे

संबंधित समाचार