हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो, कहा- आजादी का दिन मुबारक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नए वीडियो ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी हैं। सपना अपने डांस के वीडियो हमेशा धमाल मचाती रहती हैं। सपना के वीडियोज फैंस को काभी पसंद आते हैं। सोशल मीडिया में तहलका मचाने वाली सपना ने इस बार ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी कहेंगे …

मुबंई। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नए वीडियो ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी हैं। सपना अपने डांस के वीडियो हमेशा धमाल मचाती रहती हैं। सपना के वीडियोज फैंस को काभी पसंद आते हैं। सोशल मीडिया में तहलका मचाने वाली सपना ने इस बार ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी कहेंगे जय हिंद!

डांसिंग क्वीन सपना ने हरियाणी गाने से लोगो के बीच तहलका मचा दिया हैं। सपना चौधरी ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सपना तिरंगा रंगी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। देश भक्ति गीत मेरा हिंदुस्तान पर थिरकती दिखाई दे रही है सपना चौधरी। सपना के इस वीडियों को देखकर फैंस आजादी के 75वें पर्व की बधाई दी रहे हैं। सपना भारत के झंडे को हाथ में दिख रही हैं। डांसिंग क्वीन ने हाथ जोड़कर सभी देशवासियों का अभिवादन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

डांसिंग क्वीन सपना ने आजादी के अमृत महोत्सव पर वीडियों कर कैप्शन लिखा- ”आजादी का दिन मुबारक। तुम ढूंढते रहो हमारी वफा में खामियां..! हमारी मोहब्बत मजहब से नही मुल्क से है। जय हिंद! ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मैं ‘हिन्दुस्तान’ की हूं और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है. ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू”। साथ ही साथ सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

सपना के तिरंगे साड़ी वाले इस लुक को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। डांसिंग क्वीन ने अपने लुक में काभी सिम्पल लगी रही हैं। फैंस को सपना का ये सादगी भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। सपना के इस वीडियों को देखकर एक यूजर ने लिखा- वाओ, इनको बोलते हैं भारतीय नारी, सुंदर साड़ी।

वहीं एक और यूजर ने कहा- आप इस तिरंगा साड़ी में बहुत सुंदर लग रहे हो। कई सारे यूजर्स सपना को आजादी की मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके पोस्ट हार्ट और तिरंगे की इमोजी कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें-‘एक था टाइगर’ की रिलीज को 10 साल हुए पूरे, सलमान खान ने वीडियो शेयर कर लिखा…और जर्नी जारी है

संबंधित समाचार