‘एक था टाइगर’ की रिलीज को 10 साल हुए पूरे, सलमान खान ने वीडियो शेयर कर लिखा…और जर्नी जारी है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड कलाकार सलमान खान की एक्शन फिल्म- एक था टाइगर- की रिलीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर भाईजान ने अपने फैंस के लिए फिल्म से एक वीडियो शेयर कर खास नोट लिखा। सलमान खान ने फिल्म का एक एक्शन पैक्ड वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक था …

मुंबई। बॉलीवुड कलाकार सलमान खान की एक्शन फिल्म- एक था टाइगर- की रिलीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर भाईजान ने अपने फैंस के लिए फिल्म से एक वीडियो शेयर कर खास नोट लिखा। सलमान खान ने फिल्म का एक एक्शन पैक्ड वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक था टाइगर को 10 साल पूरे …. और ये जर्नी जारी है।

साथ ही सलमान ने अपने फैंस से वादा करते हुए आगे लिखा, टाइगर 3 और भी धमाकेदार होने वाली है। ईद 2023 पर टाइगर 3 के लिए तैयार हो जाओ। टाइगर 3 अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

बता दें कि इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ थीं। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इसमें भी सलमान के ऑपोजिट कैटरीना कैफ ही नजर आने वाली हैं। टाइगर-3 के अलावा सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ काफी समय से चर्चा में है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें:-सलमान खान ने शेयर की एब्स फ्लॉन्ट करते हुए शर्टलेस फोटो, बॉडी देख फैंस के उड़े होश

संबंधित समाचार