वाराणसी : डीएम ने किया ध्वजारोहण, कहा- सभी को मनाना चाहिए देश का जन्मदिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी, अमृत विचार। पूरे सेष में आज स्वतंत्रता दिवस कि धूम है। हर घर तिरंगा समेत कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार सुबह कैंप कार्यालय और कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज …

वाराणसी, अमृत विचार। पूरे सेष में आज स्वतंत्रता दिवस कि धूम है। हर घर तिरंगा समेत कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार सुबह कैंप कार्यालय और कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज 130 करोड़ देश के लोगों का और देश का जन्मदिवस है। इसे हम सबको मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश का जन्मदिन मनाना हर घर की जिम्मेदारी है। जिससे हर व्यक्ति देश से जुड़े, देश की भावना से जुड़ें। इस देश के ऋण को महसूस करें। डीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर हमें यह चिंतन करने की जरूरत है कि हमने अब तक अपने देश के लिए क्या किया। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य यही है कि हर भारतीय के दिल में अपने देश के प्रति सद्भाव और समर्पण की भावना पैदा हो।

यह भी पढ़ें –इटावा: नन्हें-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

संबंधित समाचार