लखनऊ : रसमलाई खाने से एक मौत, 10 की हालत बिगड़ी…जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फेस्टिव सीजन में मिलावटी मिठाई की ब्रिकी जोर पकड़ने लगती है। राजधानी में मिलावटी मिठाई के सेवन एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य परिवार के आठ सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया ह। बता दें कि इन सभी ने आलमबाग की एक मिष्ठान दुकान से मिठाईयां खरीदी थी। …

लखनऊ। फेस्टिव सीजन में मिलावटी मिठाई की ब्रिकी जोर पकड़ने लगती है। राजधानी में मिलावटी मिठाई के सेवन एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य परिवार के आठ सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया ह। बता दें कि इन सभी ने आलमबाग की एक मिष्ठान दुकान से मिठाईयां खरीदी थी। जब यह जानकारी खाद्य विभाग को मिली तो टीम ने फौरन दुकान पर पहुंचकर मिठाई के सैंपल एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

बता दें कि अयोध्या जनपद निवासिनी रीता गौड़ राखी के त्योहार पर राजधानी के आलमबाग में मायके आई थी। भाई-भतीजे को राखी बांधने के बाद रसमलाई खाने से परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि आलमबाग चौराहे से रीता ने एक मिष्ठान भंडार से रस मलाई खरीदी थी।

जिसके बाद वह राखी बांधने के लिए चाचा के घर पहुंची थी। चाचा राकेश, चाचा राजरानी, चचेरे भाई अमित और सुमित को राखी बांधने के बाद वह रसमलाई देकर कृष्णानगर अपने पिता राजकुमार गौड़ के घर लौट गई थी। बता दें कि वहा भाई और पिता को राखी बांधने के बाद लालकुंआ में मामा छोटेलाल के घर रसमलाई लेकर पहुंची। बता दें चले इस रसमलाई के सेवन से राजकुमार गौड़, ज्ञानवती और छोटेलाल की तबीयत बिगड़ गई।

इन सभी को फौरन बलराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मिलावटी रसमलाई से रीता के चाचा-चाची समेत चचेरे भाईयों की तबियत खराब हो गईं। बता दें कि पड़ोसियों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन इलाज के दौरान रीता के चाचा राकेश गौड़ की मौत हो गई। उनकी पत्नी राजरानी की भी तबियत बिगड़ने पर आलमबाग के निजी अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि मिलावटी मिठाई के सेवन से त्यौहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें:- बरेली: मिलावटी देसी घी व सरसों तेल सेहत का दुश्मन

 

 

संबंधित समाचार