बहराइच : ग्रामीण के घर में निकला किंग कोबरा, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। नैनिहा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में जहरीला किंग कोबरा सांप निकल आया। जिससे हड़कंप मच गया। सांप को वन दरोगा ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंर्तगत ग्राम नैनिहा जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी शिवकुमार सिंह का मकान अर्ध निर्मित …

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। नैनिहा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में जहरीला किंग कोबरा सांप निकल आया। जिससे हड़कंप मच गया। सांप को वन दरोगा ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंर्तगत ग्राम नैनिहा जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी शिवकुमार सिंह का मकान अर्ध निर्मित है। मकान में रविवार शाम को किंग कोबरा सांप बैठा मिला। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सभी ने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकल रहा था। इस पर वन विभाग को सूचना दी गई। वन दरोगा कमला प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टिक छड़ी से सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। वन दरोगा ने बताया कि सांप काफी पुराना है। इसे हम लोग नाग के नाम से भी जानते है।

यह भी पढ़ें –SBI Hikes MCLR Rates: एसबीआई ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगी हुई EMI, इन लोगों पर होगा असर

संबंधित समाचार