बरेली: नेताओं की पैरवी को झटका, सीआई पार्क की कैंटीन फिर कराई बंद

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को अपर नगर आयुक्त के दिए निर्देश का पालन नहीं करना सीआई पार्क के कैंटीन संचालक को भारी पड़ गया। रात में जगमगाती रोशनी के बीच खुली कैंटीन की जानकारी होने पर दोपहर को कैंटीन के मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया गया। शाम को नगर आयुक्त को खबर लगी कि …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को अपर नगर आयुक्त के दिए निर्देश का पालन नहीं करना सीआई पार्क के कैंटीन संचालक को भारी पड़ गया। रात में जगमगाती रोशनी के बीच खुली कैंटीन की जानकारी होने पर दोपहर को कैंटीन के मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया गया। शाम को नगर आयुक्त को खबर लगी कि कैंटीन चल रही है तो एक बार फिर यहां अमला भेजा गया और कैंटीन को पूरी तरह बंद करवा दिया गया।
सीआई पार्क में गंदगी मिलने की शिकायत पर शनिवार को सुबह निरीक्षण को गए अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह को भी मौके पर मौजूद लोगों ने पार्क में शराब की बोतलें और गंदगी मिलने की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए जब तक अनियमितताएं दूर नहीं होती तब तक पार्क की कैंटीन को बंद करने का आदेश देकर ताला लगवा दिया था।
सुबह हुई इस कार्रवाई के बाद कैंटीन संचालक ने आदेश को धता बताते हुए शाम को कैंटीन खोल दी गई। अमृत विचार ने भी कैंटीन संचालक द्वारा की गई आदेश की अवहेलना की खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद दोपहर को नगर निगम अफसरों ने टीम भेजकर कैंटीन में ताला लगवाया।
इस पर एक महिला पार्षद ने अफसरों से संचालक को बिना वजह परेशान करने की बात कही। उनका दबाव भी कोई काम नहीं आया और निगम की टीम ने कैंटीन के मुख्य द्वार सहित तीन तरफ से ताले लगवा दिए।
सूरज ढलने के बाद कैंटीन में फिर हलचल होने लगी। इसकी जानकारी किसी ने नगर आयुक्त को दी तो नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने इसे गंभीरता से लिया और मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील यादव को भेजकर रिपोर्ट देने को कहा। शाम को जब वे मौके पर पहुंचे तब पार्क के खुले हिस्से में मजदूरों के लिए खाना बनाया जा रहा था। हर तरफ से कैंटीन बंद थी। इसकी मौके पर वीडियो बनाई गई।
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की सख्ती का असर था कि दोपहर में सीआई पार्क की दशा काफी सुधर गई थी। यहां की लाइटिंग दुरुस्त हो गई थी। लाइट को बेहतर बनाने के लिए यहां पोल पर तिरंगा लाइट लगाई गई थी। घास की कटिंग के साथ पार्क की सफाई भी पूरी करा दी गई थी। दोपहर को ट्राली के जरिए कूड़े को उठाया जा रहा था।
शाम को आए अपर नगर आयुक्त सुनील यादव ने कहा कि खुले में खाना बन रहा था। इसे भी बंद होना चाहिए था। उन्होंने हर मामले की वीडियो बनाकर नगर आयुक्त को भेजी है। इस बीच सीआई पार्क कैंटीन के मामले में फोन आना बंद नहीं हुए थे।
शाम को पार्क में आए लोग पार्क में सफाई व्यवस्था से संतुष्ट थे। एक बुजुर्ग ने बताया कि एक दिन में ही पार्क की दशा में आशातीत सुधार आया है। हर जगह सफाई दिख रही है। जिन जिन जगहों पर गंदगी रहती थी वहां भी महीनों बाद सफाई हो गई है। ऐसा ही पार्क रहे तो अच्छा रहेगा।
यह भी पढ़ें- इतिहास में स्वतंत्रता नहीं थी आसान, बंटवारे के काले सच को पहचाने पीढ़ी- डॉ. केएम अरोड़ा