वाराणसी : पीआरडी जवानों ने निकाली साइकिल तिरंगा रैली
वाराणसी, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन लगातार हो रहा है। इसी कड़ी में आजादी के दीवानों को याद करते हुए रविवार सुबह प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने साइकिल तिरंगा रैली निकाली। जनपद के पिंडरा, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी, आराजी लाइन, चिरईगांव, हरहुआ, बड़ागांव और चोलापुर ब्लॉकों में …
वाराणसी, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन लगातार हो रहा है। इसी कड़ी में आजादी के दीवानों को याद करते हुए रविवार सुबह प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने साइकिल तिरंगा रैली निकाली।
जनपद के पिंडरा, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी, आराजी लाइन, चिरईगांव, हरहुआ, बड़ागांव और चोलापुर ब्लॉकों में जवानों ने साइकिल चलाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया और देशभक्ति के नारे लगाए। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में सभी विकास खंडों में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: शहीद भगत सिंह वार्ड में सड़क व पानी के लिए तरस रहे लोग, आरोप बिना सुविधाओं के नगर निगम वसूल रहा टेक्स
