बहराइच: प्रेमी युगल का पुलिस ने थाने में कराया निकाह, 45 दिन बाद युवती को विदा करेंगा परिवार, जानें क्यों?
बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग बाराबंकी निवासी युवक से चल रहा था। युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया। इस पर उसने थाने में पत्र दिया। पुलिस ने युवक को बुलवाकर थाने में युवती से निकाह करवा दिया। युवती के पिता ने 45 दिन बाद …
बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग बाराबंकी निवासी युवक से चल रहा था। युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया। इस पर उसने थाने में पत्र दिया। पुलिस ने युवक को बुलवाकर थाने में युवती से निकाह करवा दिया। युवती के पिता ने 45 दिन बाद पुत्री को विदा करने की बात कही है।
बाराबंकी जनपद के जनपद के ग्राम पांडेय पुरवा हेतमापुर निवासी सलाहुद्दीन पुत्र किताब अली का प्रेम प्रसंग कैसरगंज के ग्राम मरवटिया निवासी शहनाज पुत्री निसार से चल रहा था। काफी समय से दोनों के बीच फोन से बातचीत चला रही थी। जब इसकी जानकारी युवक और युवती पक्ष के परिवार के लोगों को हुई तो दोनों पक्ष ने बैठक कर शादी तय कर दी। लेकिन प्रेमी सलाहुद्दीन ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर शहनाज ने थाने में आकर युवक के खिलाफ तहरीर दी।

थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने युवक को थाने बुलाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाकर मामले में समझौता कराया। इसके बाद एसओ ने थाने में शहनाज पुत्री निसार और सलाहुद्दीन पुत्र किताब अली का थाने में विवाह करा दिया। युवती के पिता ने स्थिति ठीक न होने पर 45 दिन बाद शुभ मुहूर्त में पुत्री की विदाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस के इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
मंदिर के सामने हुआ निकाह
थाना परिसर में बने मंदिर के सामने सहनाज और सलाहुद्दीन को बैठाया गया। यहां पर आए काजी ने दोनों को निकाह पढ़ाया। ऐसे में सौहार्द की मिशाल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:-बरेली: शादी करने के लिए घर से भागे नाबालिग प्रेमी युगल को जीआरपी ने पकड़ा
