अल्मोड़ा: बिजली बिल के नाम पर बैंक खाता किया साफ, साइबर ठगी से बचने को काम आएगा यह हेल्पलाइन नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बिजली बिल जमा करने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 30 हजार की रकम निकाल ली। इसका पता चलने पर पुलिस के साइबर सेल ने गेटवे पर ट्रांजेक्शन रोककर रकम वापस दिलाई। मामले के अनुसार त्रिभुवन कुमार वर्मा निवासी ऑफिसर कालोनी अल्मोड़ा को किसी साइबर ठग …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बिजली बिल जमा करने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 30 हजार की रकम निकाल ली। इसका पता चलने पर पुलिस के साइबर सेल ने गेटवे पर ट्रांजेक्शन रोककर रकम वापस दिलाई।

मामले के अनुसार त्रिभुवन कुमार वर्मा निवासी ऑफिसर कालोनी अल्मोड़ा को किसी साइबर ठग ने फोन कर बताया कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। उन्होंने उसे बताया कि बिल जमा कर दिया है। इसके बाद उसने जिस एटीएम से बिल जमा किया, उसका कार्ड नंबर मांगा तो उन्होंने झांसे में आकर डिटेल दे दी। इसके बाद उसने उनके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिये।

एसएसपी प्रदीप कुमार रायद्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में साईबर सेल द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को आवश्यक पत्राचार व मेल किया गया। साईबर सेल द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते दो दिन के भीतर ठगी गई रकम आ गई। एसएसपी अल्मोड़ा ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठग लोगों को डरा रहे हैं। मैसेज और कॉल के जरिए ठग रहे हैं। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 एवं नजदीकी थाने में सूचना दें।

संबंधित समाचार