मुरादाबाद : तिरंगा यात्रा निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश, मिष्ठान का भी किया वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रविवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजादी का अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आंबेडकर पार्क से पीली कोठी चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई और मिष्ठान का वितरण किया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज निषाद ने कार्यकर्ताओं से देश में एकता और अखंडता बनाए रखने की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रविवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजादी का अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आंबेडकर पार्क से पीली कोठी चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई और मिष्ठान का वितरण किया गया।

पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज निषाद ने कार्यकर्ताओं से देश में एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की। तिरंगा यात्रा में महिपाल कश्यप, राजीव कश्यप, अरविंद कश्यप, लाल सिंह कश्यप, संजीव कुमार, योगेंद्र कश्यप, रामभरोसे कश्यप, ऋषि पाल सिंह कश्यप, जयप्रकाश कश्यप, प्रशांत कुमार, हरिओम सिंह, सोमवीर सिंह कश्यप, भीमसेन कश्यप, सुरेश कश्यप, वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कश्यप, संदीप चौधरी, सुरेश सैनी, मनोज प्रजापति, शाह आलम, मजहर अली, आफताब हुसैन, प्रदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।

कंपनी बाग बिजली घर

स्वतंत्रता सेनानी भवन की आधा घंटा बिजली रही गुल 
कंपनी बाग बिजली घर के पास स्थित 33 केवीए की लाइन में अचानक फाल्ट हो गया। उस समय स्वतंत्रता सेनानी भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। फाल्ट की वजह से करीब आधा घंटा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन की बिजली गुल रही। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने फाल्ट की मरम्मत करने के बाद आपूर्ति सुचारू कराई। इस दौरान कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर विधायक विशेष गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पांच नई बसों का संचालन शुरू, पंचायती राज मंत्री ने किया उद्घाटन

संबंधित समाचार