बरेली: लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक साथी फरार
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के रहने वाले बदमाश शहर में गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है। एसपी क्राइम …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के रहने वाले बदमाश शहर में गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।
एसपी क्राइम धमेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एक जुलाई व एक अगस्त को शाही में लूट की घटना हुई थी। शाही में राजवीर प्रजापति अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। बदमाशों ने उसे रोककर उसकी पत्नी के जेवर आदि लूट लिए थे। इसी तरह मीरगंज, नवाबगंज, शीशगढ़ में भी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की बदमाश थाना शाही क्षेत्र के सिरोह पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। एसओजी व थाना शाही पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर फईम पुत्र सलीम, मोहम्मद रफीक पुत्र शफी अहमद व बग्गा सिंह पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासीगढ़ सिरौली कला किच्छा थाना पुलभुटा जनपद उद्यम सिंह नगर उत्ताखण्ड को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनका एक साथी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर व आठ हजार रुपये की नकदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है। फईम के खिलाफ थाना शाही, मीरगंज नवाबगंज समेत अन्य थानों में छह मुकदमें दर्ज हैं।वहीं रफीक के खिलाफ नवाबगंज, शाही समेत अन्य थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। बग्गा सिंह के खिलाफ भी थाना शाही समेत नवाबगंज व मीरगंज में चार मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: परिवार को डराने के लिए इलेक्ट्रीशियन ने लगाई फांसी, हो गई मौत, जानें पूरा मामला
